Sunday 25 November 2018

ये_कैसा_विकास


  • ये_कैसा_विकास

मोदी सरकार के पांच साल 

नमस्कार दोस्तों जैसा की आप सभी जानते हैं कि मोदी सरकार के 5 साल पूरे होने वाले हैं केंद्र सरकार में चुनाव चल रहे हैं पुराने वाले कुछ महीनों के बाद प्रधानमंत्री के चुनाव भी हो जाएंगे दोस्तों 5 साल हो चुके हैं 5 सालों में विकास अभी तक नहीं मिला है मोदी जी ने चुनाव से पहले और चुनाव के बाद काफी वादे किए हैं जिन पर एक बार नजर डालते हैं
1. बेरोजगारी खत्म
2. बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ 
3. नशा मुक्ति अभियान
4. किसान योजना 
5. जनधन योजना 
6. नोटबन्दी 

1. बेरोजगारी खत्म 
 मोदी जी ने चुनाव से पहले भी कहा था चुनाव के बाद ही काफी बार कहा है लेकिन मुझे आज तक बेरोजगारी खत्म होते हुए नजर नहीं आई है आखिर क्या कारण है जो मोदी सरकार बेरोजगारी खत्म नहीं कर पा रही है और सोचने वाली बात यह है हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर कहते हैं कि बेरोजगारों को नौकरी दिलाने का हमने क्या ठेका ले रखा तुमसे कहना चाहता हूं कि आपको सीएम और पीएम बनाने का क्या जनता ने ठेका ले रखा ।


  2. बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ 
  मोदी सरकार ने नारा तो लगा दिया बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर असल में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ होता क्या है यह मोदी सरकार को नहीं पता दोस्तों बेटी बचाओ का मतलब होता है बेटियों के ऊपर कोई भी अत्याचार दुराचार होता है तो उसके खिलाफ आवाज उठाना और बहनों की मदद करना लेकिन यहां पर तो कुछ और ही होता है मोदी सरकार के ही कुछ बीजेपी के नेता बेटियों का बलात्कार करते हैं अब दोस्तों बताइए कि इंसान अगर मदद के लिए जाए तो जाए कहां चाहे मध्य प्रदेश हो या उत्तर प्रदेश हो या हरियाणा हो हरियाणा की खास बात है हरियाणा में बच्चे भी सुरक्षित नहीं है फिर बेटियां कहां से सुरक्षित होगी मोदी सरकार चाहे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के लिए कितने भी नियम लागू करते हैं जब तक गुनहगारों को कड़ी सजा नहीं मिलती तब तक कोई सुधार नहीं हो सकता और सबसे बड़ी बात है कि समाज में अच्छी बातों का होना जरूरी है जब तक वातावरण शुद्ध नहीं होगा तब तक इंसान नहीं सुधर सकता तो मोदी सरकार से आब कोई उम्मीद नहीं है कि मोदी सरकार कुछ कर पाएगी

3. नशा मुक्ति अभियान
नशा मुक्ति अभियान मोदी सरकार ने चलाया था लेकिन कोई असर नहीं हुआ खास इसका कारण मैं बताता हूं किसी चीज को खत्म करने के लिए जड़ से मिटाना पड़ता है जब तक नशा बेचने वालों की दुकानें बंद नहीं होगी तब तक नशा बंद नहीं हो सकता चाहे कितना भी इलाज करवा लो या फिर एक इलाज और है उसका शास्त्र अनुकूल साधना करो और पूर्ण गुरु के शरण में जाओ उसकी बताई हुई भक्ति करो तो नशा क्या कोई बीमारी भी खत्म हो जाएगी नशा बहुत लोग छोड़ना चाहते हैं लेकिन इतना आसान नहीं है नशा छोड़ना नशे से काफी घर बर्बाद हो चुके हैं काफी महिलाएं विधवा हो चुकी है बच्चे अनाथ हो चुके हैं लेकिन सरकार ही नहीं चाहती कि लोग नशे से बाहर आए और उन्नति की ओर बड़े सरकार यही चाहती है कि लोग नशा करें और नशे में रहे और हमारा राज चलता रहे लेकिन अब ऐसा नहीं होगा मोदी जी जनता जाग चुकी है।


4. किसान योजना 
मोदी जी ने किसानों के ऊपर योजना चलाई थी एक बात बहुत ही मजेदार है मोदी जी ने किसी को भी नहीं छोड़ा सब के ऊपर कोई ना कोई योजना लागू जरूर की है परंतु कोई भी योजना कामयाब नहीं हो पाई किसानों को आग नुकसान हुए तो मोदी सरकार के मुताबिक इन को मुआवजा दिया जाता इन्हीं कुछ मांगों को लेकर किसान दिल्ली पहुंचे थे तो उनके साथ क्या हुआ देश जानता है उनके साथ ऐसा सुलूक किया गया  जैसा कि जानवरों को पर किया जाता है हालांकि जानवरों के ऊपर भी इतना कोई नहीं करता जितना कि बीजेपी सरकार ने किया है


5. जनधन योजना 
मोदी सरकार ने हर एक इंसान का जीरो बैलेंस पर बैंक में खाता खुलवाया था और यह कहा था कि सब के खाते में  15-15लाख रुपए खाते में आएंगे पर आज तक 15लाख नहीं आए सवाल पूछना चाहते हैं कि वह पैसे कहां अटक गए जब से मोदी सरकार आई है जनता का हित कभी नहीं हुआ अहित ही हुआ है अत्याचार ही हुए हैं


6. नोटबन्दी 
नोट बंदी करवाकर मोदी सरकार ने भारत की आम जनता को इतना बड़ा झटका दिया है जिसका कोई अंदाजा नहीं लगा सकते इसमें फायदा सिर्फ बड़े लोगों को हुआ है छोटे मजदूर लोगों को नहीं हुआ है और उन महिलाओं को नुकसान हुआ है जो महिलाएं एक एक रुपये बचाकर अपने घर में रखती है कि कहीं काम आएगा लेकिन मोदी सरकार क्या करती है रातों-रात नोटबंदी करके सबसे बड़ा झटका देती है नोटबंदी में हमने यह भी देखा है कि बड़ा व्यापारी कंपनी का मालिक कभी नहीं आया लाइन में लगने के लिए सारे मध्यम वर्ग के लोग थे इसका मतलब यह है कि मध्यम वर्ग के जो लोग हैं उनके पास ही सारा काला धन है फिर बड़े बिजनेसमैन देश छोड़ छोड़ कर क्यों भागे जो आज भी हाथ नहीं लगे और देश की जनता से कहना चाहता हूं कि समय रहते संभल जाइए और अपनी आंखें खोलिए है और सच और झूठ को जानिए फिर पता लगे कि 2019 में चुनाव हारने के बाद मोदी जी भी फरार फिर अपने हाथ पर हाथ धरे बैठे रहना

Note:-
दोस्तों एक जरूरी बात कहना चाहूंगा जिसे थोड़ा ध्यान से पढ़ना और समझना अच्छा लगे तो अच्छी बात है ना लगे तो कोई बात नहीं लेकिन पढ़ना जरूर देश का भविष्य सुधरेगा तो सिर्फ और सिर्फ तत्वदर्शी संत से और शास्त्र अनुकूल ज्ञान से और वह हमें कहां से मिलेगा पूरे भारत में पूरे विश्व में सिर्फ एक ही संत है जो हमेशा शास्त्र अनुकूल साधना दे सकता है तत्वदर्शी संत है जो हमारे शास्त्रों में पुराणों में बताया गया है उसी अनुसार हमें भक्ति करवाता है और हमें मोक्ष की प्राप्ति करवाता है और हमें सुखी जीवन देता है मोदी जी क्या मोदी जी के सात् पीढ़ी भी आ जाए तो भी इस देश के संविधान को नहीं बदल सकती ना ही इस देश के हालात को बदल सकती हैं मोदी जी चाहे कितनी भी कोशिश कर ले हालात बिगड़ते ही जा रहे हैं बेगुनाहों को सजा करवा रहे हैं और अत्याचार कर रहे हैं भ्रष्टाचार इतना फैला दिया है कि न्यायपालिका में भी अगर आप न्याय मांगने जाते हो तो वहां पर भी आपको न्याय नहीं मिलता है क्योंकि भ्रष्टाचार का कीड़ा चारों ओर लग चुका है इसे सिर्फ एक संत ही मिटा सकता है दोस्तों समय है उस संत को पहचान लो वरना बाद में पछतावे के अलावा कुछ नहीं रहेगा यही सत्य है मोदी जी के मन की बात तो बहुत सुनी होगी आज मेरी बारी है आम नागरिक की

संत रामपाल जी महाराज जी ने करवाये लाखो दहेज रहित विवाह और लाखों की संख्या में लोगो को मिली है नशे से आजादी, संत रामपाल जी के अनुयायी नही करते चोरी ठगी नही लेते रिश्वत नही करते अत्याचार रिश्वत खोरी नही करते

फिर भी  बीजेपी सरकार ने ओर भ्रस्ट अधिकारियों ने मिल कर षड्यंत्र के तहत बेगुनाह संत जी को सजा करवादी क्या है इसका राज  देखे आप भी सच्चाई जाने।


Click now


   धन्यवाद                                 

www.jagatgururamaplji.org

15 comments:

  1. सत्य बात है
    #ये_कैसा_विकास
    अत्याचार कि कहानी।

    ReplyDelete
  2. बहुत अच्छा जी

    ReplyDelete
  3. भ्रष्टाचार में लिप्त है सरकार

    ReplyDelete
  4. #ये_कैसा_विकास
    हर वादा तेरा जुमला निकला
    मंदिर मस्जिद का देश का, बेरोजगारों का विकास हो पाएगा
    हर चुनाव में मंदिर मस्जिद का मुद्दा होता है गरीबी भुखमरी बेरोजगारी यह सब मुद्दे कहां गए?
    @PMOIndia

    ReplyDelete
  5. भ्रष्ट सरकार से उम्मीद ही क्या करे अब

    ReplyDelete
  6. Ye sarkar hi jail me dalne k lyk h bhai

    ReplyDelete
  7. यह सरकार भ्रष्ट हैं।

    ReplyDelete
  8. सही कहा #ये_केसा_विकास
    ये भ्रष्ट सरकार क्या जवाब देगी ईसका

    ReplyDelete
  9. सरकार ने जनता को जूठे भ्रम मैं रखा है बस उनके विश्वास का गलत फायदा उठाया

    ReplyDelete
  10. संत रामपालजी महाराज जी के ज्ञान से ही भ्र्ष्टाचार मिटेगा

    ReplyDelete
  11. Saint Rampal ji Is Greatest Saint .

    ReplyDelete

Holi festival

Holi festival असली होली किसे कहते है  How to Celebrate the Holi Festival रंगों का त्यौहार – होली, कब और क्यों इसकी शुरूआत हुई? नमस...